- डीपीएस देहरादून में उत्तराखंड संस्कृति का भव्य उत्सव
देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में गुरुवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘विविधांजलि – एक परंपरा 2025’ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय एम.पी. सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय ‘उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष – देवभूमि की सांस्कृतिक धरोहर’ रहा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोककला, नृत्य, संगीत, नुक्कड़ नाटक, डॉक्यूमेंट्री निर्माण, डिजिटल डिज़ाइन, रंगोली, ऐपन कला और रेम्प वॉक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। देहरादून और आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि डीपीएस देहरादून की निदेशक डॉ. आकांक्षा सिंह रहीं। समारोह की शुरुआत संस्थापक अध्यक्ष को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय परिसर में लगाए गए पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रतियोगिता में डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश ने प्रथम, साई ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय और द होराइजन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य बी.के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव शिक्षा और संस्कृति का सुंदर संगम है, जो उत्तराखंड की लोक परंपरा को जीवंत करता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




