भव्य रामलीला महोत्सव 2025 पुस्तिका का विमोचन
देहरादून।
देहरादून स्थित श्री गुरुनानक मैदान, रेसकोर्स में 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होने वाले भव्य रामलीला महोत्सव 2025 की स्मारिका पुस्तिका का विमोचन रविवार को हुआ। यह रामलीला 1952 से टिहरी में होती आई पर टिहरी जलमग्न होने के बाद अब देहरादून में इसका भव्य आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के संरक्षक व वरिष्ठ कलाकार बछेंद्र कुमार पांडेय ने पुस्तिका का विमोचन किया। समिति अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि पिछले वर्ष 55 लाख लोगों ने रामलीला का आनंद लिया था, जबकि इस बार डिजिटल लाइव टेलीकास्ट सिस्टम से 75 लाख से अधिक दर्शक जुड़ेंगे। पहली बार लेज़र व साउंड शो भी प्रस्तुत होगा।
महोत्सव में रामलीला मंचन के साथ उत्तराखंड की संस्कृति झलकेगी। 19 सितम्बर से भव्य मेला, 20 सितम्बर को कलश यात्रा और 2 अक्टूबर को रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ व लंका दहन होगा। इसमें देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी व ऋषिकेश के कलाकारों के साथ गढ़वाली फिल्मों की प्रसिद्ध गायिकाएं बबली सकलानी, कंचन भंडारी व पूनम सकलानी भी प्रस्तुति देंगी। यह उत्तराखंड की पहली रामलीला होगी जो संस्कृति और तकनीक के अद्भुत संगम के साथ डिजिटल माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंचेगी।
इस दौरान अध्यक्ष अभिनव थापर, सचिव अमित पंत, नई टिहरी रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, गिरीश पैन्यूली, दुर्गा भट्ट, अजय पैन्यूली, शशि पैन्यूली, पूनम सकलानी, कंचन भंडारी, गंगा डोगरा, अमित बहुगुणा, तपेंद्र चौहान, शिवम गिरी, आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




