उत्तराखंड

बड़ी खबर : हनी ट्रैप मामले में “महान अधिवक्ता” गिरफ्तार, मांगी थी ₹20 लाख की रंगदारी

हनी ट्रैप मामले में “महान अधिवक्ता” आया पुलिस गिरफ्त में
महिला सहित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल
युवक के साथ सोशल मीडिया से बढ़ाई थी नजदीकी
वकील व अन्य साथी के साथ कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
मुकदमा वापस लेने के लिए मांगी थी ₹20 लाख की रंगदारी
रिपोर्ट जोनी चौधरी 

हरिद्वार। हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये मांगने व दुष्कर्म करने के आरोपी अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल ने अपने भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर आरोपी द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांगों पर अड़े चिकित्सक, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

युवती ने अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर पीड़ित के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ प्लान बना कर उसके भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगे थे। जिसके संबंध में खानपुर पुलिस ने इलमा आदि 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को उसके एक गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयासों में पुलिस ने आरोपी एडवोकेट वीरेंद्र धीमान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

आरोपी का नाम वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top