हरिद्वार। हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये मांगने व दुष्कर्म करने के आरोपी अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल ने अपने भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर आरोपी द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू की।
युवती ने अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर पीड़ित के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ प्लान बना कर उसके भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगे थे। जिसके संबंध में खानपुर पुलिस ने इलमा आदि 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को उसके एक गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयासों में पुलिस ने आरोपी एडवोकेट वीरेंद्र धीमान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
आरोपी का नाम वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें