उत्तराखंड

चार वर्षीय बच्ची की मौत के बाद बिछाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार

  • प्रशासन-वन विभाग की संयुक्त मुहिम सफल, श्रीकोट में गुलदार पिंजरे में कैद

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में मंगलवार सुबह एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। हाल ही में गांव में गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। साथ ही फॉरेस्ट कंजर्वेटर और चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से अनुमति लेकर ट्रेंकुलाइज स्नाइपर भी तैनात किया गया था। इस दौरान वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि गुलदार घटनास्थल से करीब 30 मीटर दूर लगाए गए पिंजरे में फंस गया। अब उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, साथ ही उम्र और लिंग की भी जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गुलदार आदमखोर है या नहीं, इसकी पुष्टि पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top