- प्रशासन-वन विभाग की संयुक्त मुहिम सफल, श्रीकोट में गुलदार पिंजरे में कैद
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में मंगलवार सुबह एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। हाल ही में गांव में गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। साथ ही फॉरेस्ट कंजर्वेटर और चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से अनुमति लेकर ट्रेंकुलाइज स्नाइपर भी तैनात किया गया था। इस दौरान वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही थी।
डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि गुलदार घटनास्थल से करीब 30 मीटर दूर लगाए गए पिंजरे में फंस गया। अब उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, साथ ही उम्र और लिंग की भी जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गुलदार आदमखोर है या नहीं, इसकी पुष्टि पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




