उत्तराखंड

गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में फिर बजेगा क्रिकेट का बिगुल, सितंबर से होगा यूपीएल सीजन-2 का आगाज़

सितंबर में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग का सीजन टू

इस बार का उत्तराखंड प्रीमियर लीग पिछले साल से और अधिक भव्य होगा।

देहरादून। उत्तराखंड में यूपीएल सीजन 2 की तैयारियां शुरू हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इसके लिए बैठकें करना शुरू कर दिया है। इस साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेट्री माहिम वर्मा ने इससे जुड़ी जानकारी दी।

उत्तराखंड में लगातार क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) लगातार काम कर रहा है। पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा. वहीं उत्तराखंड से निकले कई पुरुष खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ी है. 2024 में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल सीजन 1) से भी यहां क्रिकेट को बड़ा बूस्ट मिला. देहरादून में पिछले साल 15 सितंबर से 22 सितंबर 2024 में हुए(यूपीएल सीजन 1) का सफलतम आगाज हुआ. इसके बाद अब सीजन 2 के लिए भी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "ऑपरेशन कालनेमि": नकली बाबाओं की अब खैर नहीं, उत्तरकाशी पुलिस का सख्त एक्शन मोड

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेट्री माहिम वर्मा ने बताया इस बार अक्टूबर से क्रिकेट का डोमेस्टिक सीजन शुरू हो जाएगा। इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड यूपीएल संपन्न करवा देगा। उन्होंने कहा पिछले सीजन में तैयारी को लेकर एसोसिएशन को बहुत कम समय मिला था।

इस बार हमारे पास पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा इस बार का उत्तराखंड प्रीमियर लीग पिछले साल से और अधिक भव्य होगा।
उन्होंने बताया इस बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग को और अधिक आकर्षक और लोकप्रिय बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने अभी से होमवर्क शुरू कर दिया। उन्होंने कहा इस यूपीएल में एंटरटेनमेंट का ज्यादा से ज्यादा तड़का लगे इसको लेकर एसोसिएशन का विशेष काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Haridwar News : गंगा में बहा बिहार का भोला, जंजीर पकड़कर बचाई जान, SDRF और PAC के जवानों ने किया रेस्क्यू

महिम वर्मा ने कहा कि इस बार हमारे पास पर्याप्त समय है, इसलिए हम वूमेंस टीम बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। कोशिश रहेगी कि वूमेंस की 5 टीमें और मैन्स की 7 टीमें इस बार यूपीएल में खेले। इसके अलावा हर मैच में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए मैच के बाद एंटरटेनमेंट परफॉर्मेंस रखी जाएगी. जिसमें एंटरटेनमेंट जगत के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

माहिम वर्मा ने कहा पिछले साल ओपनिंग और क्लोजिंग पर ज्यादा फोकस किया गया था। इस बार हर मैच के बाद इस तरह से एक बढ़िया प्रोग्राम किया जाएगा। उत्तराखंड के स्थानीय संस्कृति खानपान और यहां की वेशभूषा को भी इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया यूपीएल के सीजन टू की डेट को लेकर शुरुआती चर्चाएं हो चुकी हैंं। अभी डेट्स अनाउंस नहीं की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पंचायत चुनाव से पहले 125 किलो डायनामाइट बरामद, तीन गिरफ्तार

यूपीएल में आने वाले सुधारों को पर बोलते हुए माहिम वर्मा ने बताया कि हर साल आयोजनों में कुछ ना कुछ तो सुधार होता ही है। उन्होंने कहा पिछली बार की तरह इस बार भी एस एस पार्क स्पोर्ट्स के ही साथ मिलकर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड देहरादून में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में लगातार बैठकें की जा रही हैं। वहीं इसके अलावा फ्रेंचाइजी को लेकर भी लगातार एक्सरसाइज की जा रही है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top