पानी के तेज बहाव में बहा भोला, आपदा राहत दल ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार – कांवड मेले में एसडीआरएफ और 40वी वाहनी पीएसी के खोताखोर के जवान गंगा में डूबने वाले कांवडियों को बचाने के लिए दिन रात अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।
एसडीआरएफ और पीएसी के खोताखोर टीम अब तक कई लोगों को डूबने से बचाते हुए उनकी जिंदगी बचा चुके है। एसडीआरएफ और पीएसी के खोताखोर टीम के जवान और पुलिस प्रशासन के द्वारा किये गये इंतजामों की कांवडियों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है।
पीएसी के खोताखोर जवानों को शनिवार को सूचना मिली कि हरकी पौडी के समीप घाट पर स्नान के दौरान डूबे एक व्यक्ति जोकि शिव सेतु पुल के नीचे जंजीरों को पकड कर अपनी जीवन बचाने के लिए जूझ रहा है।
इस सूचना पर पीएसी के खोताखोर जवानों ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर बिहार निवासी भोले अनूप को डूबने से बचा लिया। जिसने हरिद्वार पुलिस समेत गोताखोर टीम का आभार जताया।
इस दौरान ASI विशन सिंह खड़का, HC रवि वालिया, HC रुस्तम कुमार, C जयवीर सिंह, C सुरेंद्र सिंह आदि जवान शामिल रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें