उत्तराखंड

शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा : हरीश रावत

शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा : हरीश रावत

देहरादून। संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में रविवार को गौरा देवी शिक्षक सम्मान समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनपद के करीब 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री महावीर सिंह रावत व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट रहे।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इस दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया और चिपको आंदोलन की प्रतीक गौरा देवी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने को सभी विभाग अपनाएं भारतीय मानक : डीएम

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ही शिष्य को ईश्वर से जोड़ता है और गुरु कृपा के बिना जीवन की पूर्णता संभव नहीं। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि टीईटी परीक्षा के मौजूदा हालातों में किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। रावत ने कहा कि पूर्व में नियुक्त शिक्षक तद्समय की नियमावली के तहत ही चयनित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में बजेंगे 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, CM धामी करेंगे शुभारंभ!

कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र सिंह ‘नेगी गुरुजी’ ने कहा कि शिक्षक जीवन के दीपक हैं, जो केवल किताबों का ज्ञान नहीं बल्कि जीवन मूल्यों और आत्मविश्वास का पाठ भी पढ़ाते हैं।

इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक, प्राथमिक और अशासकीय विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इनमें अंजना राणा, विजया शर्मा, धर्मेंद्र पंवार, अमिता रावत, पुष्पा मधवाल, गीता सिंधवाल, अर्चना ठाकुर, शोभा जुगराण, रविंद्र भट्ट, अवधेश बहुगुणा, नरेंद्र सिंह, दिनेश डोबरियाल, नीरज वर्मा, कुलदीप जोशी, विनोद पांडे, विजय भट्ट आदि प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जौनसार आरक्षण घोटाला : ब्राह्मण-क्षत्रियों को गैरकानूनी ST सर्टिफिकेट, RTI एक्टिविस्ट विकेश नेगी का बड़ा खुलासा

कार्यक्रम में शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संचालन सतीश घिल्डियाल ने किया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top