उत्तराखंड

उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमीं पर हवन-पूजन, प्रदेश की खुशहाली व पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रार्थना

  • उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमीं पर हवन-पूजन, प्रदेश की खुशहाली व पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रार्थना

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी के पावन पर्व पर आज बुधवार को कन्या जिमाई एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की खुशहाली और पत्रकारों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित शेखर जोशी द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम कण्डारी ने संकल्पपूर्वक पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

इस मौके पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। पत्रकारों के कल्याण और उनके निष्पक्ष कार्य के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि पत्रकार बिरादरी के प्रति आभार और प्रदेश की मंगलकामना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों एवं उनके परिजनों की सुख-समृद्धि और कुशलता की कामना के लिए हवन किया गया। मां दुर्गा से उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभी सदस्यों, उनके परिजनों तथा समस्त पत्रकार जगत के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

कार्यक्रम में रचना रावत के नेतृत्व में नव दुर्गा कीर्तन मंडली ने भजन-कीर्तन कर श्रद्धा व भक्ति का माहौल बनाया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, अभय सिंह कैन्तुरा, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, रमन जायसवाल, किशोर रावत, दीप मैठाणी सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top