पिथौरागढ़/इंफो उत्तराखंड
धारचूला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शुक्रवार रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। साथी बाजार में दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है।
देखें वीडियो :-
पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है। बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई है। सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए है।
मल्ली बाजार, ग्वाल गांव और खोतीला में सड़कों पर मलबा जमा हो गया है। बादल फटने से नेपाल में मकानों के ध्वस्त होने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नेपाल के खोतिला गांव में भी नदी के बढ़े हुए जलस्तर से आपदा आ गई, और इमारतें भी भरभरा कर नदी में समा गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें