उत्तराखंड

बड़ी खबर : धारचूला के खोतीला में बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान ध्वस्त

पिथौरागढ़/इंफो उत्तराखंड 

धारचूला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शुक्रवार रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। साथी बाजार में दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है।

देखें वीडियो :-

पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है। बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई है। सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए है।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा (Maa Bhuvaneshwari Temple Sanguda) में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता अकल्पनीय भोजनालय

मल्ली बाजार, ग्वाल गांव और खोतीला में सड़कों पर मलबा जमा हो गया है। बादल फटने से नेपाल में मकानों के ध्वस्त होने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा! देखें किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली..

नेपाल के खोतिला गांव में भी नदी के बढ़े हुए जलस्तर से आपदा आ गई, और इमारतें भी भरभरा कर नदी में समा गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है।

To Top