देहरादून।
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश कहर बनकर टूट रही है। भू-स्खलन के चलते कहीं राज्यों में सड़कें बंद हो गई है। नदी-नालों उफान पर बह रहे हैं। जनजीवन सब अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन 5 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने की अपील भी गई है ।
नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। हालांकि अन्य जनपदों के लिए भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई राज्यों में अगले चार दिन तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है।
नदी-नालों के आसपास रहने वाले को भी सर्तक रहने की अपील की गई है। अगले दो दिन उत्तराखंड पर मुश्किल भरे हो सकते हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें