1. देहरादून।
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। वहीं लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन से मकान टूटने और मार्ग अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बारिश के कारण कई इलाकों पर देर रात से ही बिजली गुल रही है।
हालांकि उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा 10 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 11 जुलाई तक जनपद देहरादून के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने आदेश जारी किया है।
जनपद देहरादून के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आगनबाडी केन्द्रों में 11 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
जनपद देहरादून के समस्त शासकीय व गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ ही सभी आगनवाडी केन्द्रों में 11 जुलाई को बन्द रहेंगे।
2. पौड़ी गढ़वाल :-
11 व 12 जुलाई को जनपद पौड़ी गढ़वाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट भी जारी किया गया है। इस संबंध में पौड़ी जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने आदेश जारी किया है।
पौड़ी जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान व चेतावनी के चलते, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए, 11 जुलाई (मंगलवार) को जनपद पौड़ी के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
अवकाश के दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं ) एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बंद रहेंगे।
3. टिहरी गढ़वाल :-
जनपद टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 11 जुलाई को स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। इस संबंध में टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी किया है।
टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 जुलाई को जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (रेड अलर्ट ) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
11 जुलाई 2023 (मंगलवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी (रेड अलर्ट ) को देखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक- 11 जुलाई 2023 (मंगलवार) को बन्द रहेंगे।
4. चंपावत :-
चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश के मद्देनजर रखते हुए जनपद के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आदेश जारी किया है।
चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 11 जुलाई 2023 को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
11 जुलाई को जनपद चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
5. चमोली :-
जनपद चमोली जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के मद्देनजर, 11 व 12 जुलाई को समस्त स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आदेश जारी किया है।
चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद चमोली में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जनपद में भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत 11 व 12 जुलाई को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली उपरोक्तानुसार जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली समस्त आगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।
6. उत्तरकाशी :-
जनपद उत्तरकाशी में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने आदेश जारी किया है।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 जुलाई, 2023 को जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिससे पैदल रास्तों व सड़क मार्गों के प्रभावित होने की सम्भावना के दृष्टिगत स्कूली छात्र व छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना आवश्यक है।
जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 11 जुलाई, 2023 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें