चमोली। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने चमोली सहित उत्तराखंड के कई जिलों में 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आदेश दिया गया है कि वे अवकाश संबंधी निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस दौरान मौसम की स्थिति पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
बताया जा रहा है कि 13 और 14 अगस्त को जिले के कई इलाकों में भारी वर्षा से नदियों-नालों के उफान पर आने और भूस्खलन की आशंका है, ऐसे में एहतियाती बंदी का यह फैसला लिया गया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें