उत्तराखंड

ब्रेकिंग (cabinet meeting) : ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, पढ़िए विस्तार से..

रिपोर्ट भगवान सिंह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। इस कैबिनेट बैठक में कुल 33 प्रस्ताव आए, जिन सभी पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

पढ़ें मुख्य बिंदु :-

  • जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में साहसिक खेल को पीपीपी मोड में देने का प्रस्ताव, मंत्रिमंडल ने दी हरी झंडी।
  • विद्यालय शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्ग में 2364 मृतक संवर्ग के पद को आउटसोर्सिंग से भरा जाए।
  • बीपीएल परिवार को तीन सिलेंडर में मुफ्त में देने की योजना जारी रखने को हरी झंडी।
  • विद्युत नियामक आयोग की कुछ मुद्दों को विधानसभा में रखी को हरी झंडी।
  • उधम सिंह नगर जनपद में 7 अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती को हरी झंडी।
  • वित्त विभाग के वन टाइम सेटेलमेंट 2023- 24 स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी।
  • माल एवम सेवा अधिकर राजकीय अपीलीय पीठ को हरी झंडी।
  • अफोर्डेबल हाउस स्कीम को मिली हरी झंडी।
  • ब्राह्मणवाला की नगरनिगम की भूमि एमडीडीए निशुल्क देनी की अनुमति मिली।
  • मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के संशोधन को हरी झंडी।
  • मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना को कैबिनेट की हरी झंडी
  • आईटीडीए में 50 पत्र को मंत्रिमंडल।
  • इन्वेस्टर समिट अक्टूबर में होगा, अगस्त से रोड शो शुरू करने को कैबिनेट की हरी झंडी।
  • इन्वेस्टर समिट के लिए हाई पावर कमिटी के गठन को कैबिनेट की हरी झंडी।
  • इन्वेस्टर्स समिट के लिए 25 से 30 हजार करोड़ का इन्वेस्ट जुटाना सरकार का है लक्ष्य।
  • तीन से चार सालों में 70 हजार करोड़ इन्वेस्ट करने की दिशा में सरकार कर रही है काम।
  • वित्त विभाग के यूजर चार्जेस को संस्थागत करके प्रत्येक वर्ष 5 प्रतिशत बढ़ाने को कैबिनेट को हरी झंडी।
  • GST अपीलीय ट्रिब्यूनल स्थापित करने को लेकर हरी झंडी।
  • किसी एवं उद्यान महानिदेशक पद सृजन को कैबिनेट की मिली अनुमति।
  • सरकारी  भूमि पर अतिक्रमण निषेध अध्यादेश 2023 को हरी झंडी।
  • कारखाना अधिनियम 1948 में संशोधन को हरी झंडी।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top