उत्तराखंड

अच्छी खबर : खेल के प्रति सरकार है गंभीर, खिलाड़ियों (players) को दी जाएंगी उच्चस्तरीय सुविधाएं : रेखा आर्य

खेलेगा उत्तराखंड तो आगे बढेगा उत्तराखंड-रेखा आर्य

खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया आमवाला (देहरादून) में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का उद्घाटन

महाकुम्भ में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा बैडमिंटन, जूड़ो, कराटे, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित अन्य खेलों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण-रेखा आर्य

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या देहरादून स्थित रायपुर ब्लॉक के आमवाला पहुंची जहाँ पर उन्होंने बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस क्रीड़ा हॉल की कुल लागत 4 करोड़ 75 लाख रुपये है, जहाँ खेल महाकुम्भ में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बैडमिंटन, जूड़ो, कराटे, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित अन्य खेलों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

खेल मंत्री ने कहा कि इस क्रीड़ा हाल के बनने से निश्चित ही हमारे खिलाड़ियों की खेल में आ रही दिक्कतें दूर होंगी और वह अपने हुनर को और अधिक बेहतर तरीके से निखार सकेंगे।

इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारे लिए शिक्षा जरुरी है ठीक इसी प्रकार आज खेल भी हमारे लिए जरुरी है।

उन्होंने कहा कि आज से पूर्व बच्चों को खेलने के प्रति टोका जाता था यह कहा जाता था कि पढोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे तो बनोगे खराब लेकिन वर्तमान परिवेश में अब यह कहावत बदल चुकी है,आज हर माता -पिता अपने बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलने पर जोर दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

आज हमारे बच्चे अपने हुनर से कई खेलो में नाम कमा रहे हैं जो कि गर्व का विषय है।साथ ही मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है, हमारे खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिले इसके लिए विभाग लगातार काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2025 में 38वें राष्ट्रीय खेलो का आयोजन होना है जिसके लिए खिलाड़ियों को अभी से तैयार किया जा रहा है साथ ही खेल मैदानो और अन्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

साथ ही इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला और कार्यक्रम में अपने वाद्य यंत्रो से शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर रायपुर विधानसभा विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभिनव कुमार जी,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेन्द्र सोनकर, जॉइंट डायरेक्टर युवा कल्याण अजय कुमार जी,जॉइंट डायरेक्टर खेल धर्मेंद्र भट्ट, उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह जी,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश मंमगाई जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शवाली गुरुंग जी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top