उत्तराखंड

उत्तराखंड के कलाकारों का बड़ा मंच बना HOI-UVG, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना पहचान

उत्तराखंड के कलाकारों का बड़ा मंच बना HOI-UVG, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना पहचान

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं और फिल्म निर्माण से जुड़े पेशेवरों का एक समूह, HOI-UVG, राज्य की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जुटा है। यह यूट्यूब चैनल UVG एंटरटेनमेंट LLP के तहत संचालित होता है, जिसमें सिद्ध भोज और गोविंद सिंह बिष्ट प्रमुख साझेदार हैं।

सिद्ध भोज, जो पहले TVF मुंबई से जुड़े रहे हैं, निर्देशन और डीओपी की विशेषज्ञता के साथ इस मंच का संचालन कर रहे हैं। वहीं, गोविंद सिंह बिष्ट, जो थिएटर और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा क्षेत्र में काम कर चुके हैं, इस चैनल को नया आयाम दे रहे हैं। पोस्ट प्रोडक्शन का जिम्मा रोहित गुरुरानी के पास है, जिन्हें फिल्मों, विज्ञापनों और कॉर्पोरेट फिल्मों में 15 वर्षों का अनुभव है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- DM बंसल की सख्ती से बदलेगी शहर की यातायात व्यवस्था – नए नियम, नई व्यवस्था!

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता

HOI-UVG द्वारा निर्मित हिंदी लघु फिल्म “10/10” (दस बत्ता दस) को लॉस एंजिल्स, अमेरिका में IndieX Film Festival में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और अभिनेता सहित कई पुरस्कार मिले। इसी तरह, पहाड़ी संगीत लघु फिल्म “ठंडी बयारा” को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और इसे भी USA में सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार UCC लागू किये जाने पर सीएम धामी को गजरौला, उत्तर प्रदेश में किया गया सम्मानित।

उत्तराखंड के कलाकारों को मिल रहा मंच

HOI-UVG ने उत्तराखंड के प्रमुख गायकों और कलाकारों के साथ काम किया है, जिनमें संदीप सोनू, माया उपाध्याय, अमित खर्रे, गौरव पांडे, हेमंत पंत जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, वर्तमान में इंद्र आर्य और अन्य बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक नई परियोजना पर काम हो रहा है।

“आख्युं बात” नामक हालिया पहाड़ी गीत वीडियो को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसमें बहरे और गूंगे लोगों की कहानी को संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया गया। इसे माया उपाध्याय और अमित खर्रे ने गाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: काशीपुर को मिला विकास का तोहफा, CM धामी ने किया 110.56 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

नई परियोजनाओं पर काम जारी

HOI-UVG फिलहाल लघु फिल्मों, गीत वीडियो और पूर्ण फीचर फिल्मों पर काम कर रहा है। उत्तराखंड की युवा प्रतिभाओं को मंच देने के साथ ही, यह समूह राज्य की संस्कृति को नए स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top