उत्तराखंड के कलाकारों का बड़ा मंच बना HOI-UVG, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना पहचान
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं और फिल्म निर्माण से जुड़े पेशेवरों का एक समूह, HOI-UVG, राज्य की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जुटा है। यह यूट्यूब चैनल UVG एंटरटेनमेंट LLP के तहत संचालित होता है, जिसमें सिद्ध भोज और गोविंद सिंह बिष्ट प्रमुख साझेदार हैं।
सिद्ध भोज, जो पहले TVF मुंबई से जुड़े रहे हैं, निर्देशन और डीओपी की विशेषज्ञता के साथ इस मंच का संचालन कर रहे हैं। वहीं, गोविंद सिंह बिष्ट, जो थिएटर और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा क्षेत्र में काम कर चुके हैं, इस चैनल को नया आयाम दे रहे हैं। पोस्ट प्रोडक्शन का जिम्मा रोहित गुरुरानी के पास है, जिन्हें फिल्मों, विज्ञापनों और कॉर्पोरेट फिल्मों में 15 वर्षों का अनुभव है।
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता
HOI-UVG द्वारा निर्मित हिंदी लघु फिल्म “10/10” (दस बत्ता दस) को लॉस एंजिल्स, अमेरिका में IndieX Film Festival में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और अभिनेता सहित कई पुरस्कार मिले। इसी तरह, पहाड़ी संगीत लघु फिल्म “ठंडी बयारा” को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और इसे भी USA में सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड के कलाकारों को मिल रहा मंच
HOI-UVG ने उत्तराखंड के प्रमुख गायकों और कलाकारों के साथ काम किया है, जिनमें संदीप सोनू, माया उपाध्याय, अमित खर्रे, गौरव पांडे, हेमंत पंत जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, वर्तमान में इंद्र आर्य और अन्य बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक नई परियोजना पर काम हो रहा है।
“आख्युं बात” नामक हालिया पहाड़ी गीत वीडियो को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसमें बहरे और गूंगे लोगों की कहानी को संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया गया। इसे माया उपाध्याय और अमित खर्रे ने गाया है।
नई परियोजनाओं पर काम जारी
HOI-UVG फिलहाल लघु फिल्मों, गीत वीडियो और पूर्ण फीचर फिल्मों पर काम कर रहा है। उत्तराखंड की युवा प्रतिभाओं को मंच देने के साथ ही, यह समूह राज्य की संस्कृति को नए स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें