देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड धामी सरकार ने नववर्ष 2023 के स्वागत में सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुला रहने का बड़ा फैसला लिया है, इस संबंध में अपर सचिव सी० रवि शंकर ने आदेश जारी किया है।
अपर सचिव सी० रवि शंकर द्वारा जारी किए गए आदेश में धामी सरकार ने नववर्ष 2023 के मद्देनजर रखते हुए उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है।
अतः पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी होटल / रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
पढ़ें आदेश :-
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें