- अवैध रूप से संचालित हॉट मिक्स प्लांट हुआ सील
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
इन दिनों पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रशासन एक्शन मोड में है. यहां अवैध रूप से संचालित हॉट मिक्स प्लांट पर थलीसैंण तहसील प्रशासन का डंडा चला है।
यहां एसडीम नवाजिश खलिक ने थलीसैंण बुंगीधार स्टेट हाईवे पर पीठसैन के पास एक हॉट मिक्स प्लांट अवैध रूप से संचालित होते हुए पाया गया।
लंबे समय से यहां अवैध रूप से हॉट मिक्स प्लांट संचालित किए जाने के शिकायत प्रशासन को मिल रही थी आज मौके पर पहुंचे एसडीएम ने यहां स्टोर किए गए उप खनिज की नाप जोख की गई तो लगभग 1600 घन मीटर अप खनिज अवैध रूप से भंडारीत पाया गया।
इसके बाद एसडीएम थलीसैंण ने नियमानुसार चालान कर चलानी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित कर दी गई है, एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि यहां बिना प्रमिशन के प्लांट संचालित किया जा रहा था, साथ ही उक्त कंपनी के पास पॉल्यूशन कंट्रोल संबंधी दस्तावेज भी नही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें