यातायात पुलिस द्वारा IMA का डायवर्जन प्लान जारी
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
आईएमए परेड रिहर्सल के दृष्टिगत दिनांक 08, 09 और 10 दिसंबर को समय सुबह 8 बजे से सुबह 11.30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा।
विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
अतः आम जन से अपील है कि आई0एम0ए0 परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। डायवर्ट मार्ग पर सिर्फ़ सिंगल लाइन में ही चले।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें