उत्तराखंड

ब्रेकिंग : सरकार की योजनाओं को जनता के हित में लागू करने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश : बीना राणा

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी। आज क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई।

प्रमुख बीना राणा ने अपने संबोधन में सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि मै जनता के प्रति जबावदेह हूं, जो भी जन समस्याएं यहां रखी गयी है, उनका निदान एक सप्ताह में करें।

निर्धन परिवारों के हित में जो भी योजनाएं है, उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। बैठक की कार्यवाही निम्नवत रही।
बैठक शुरू करने से पूर्व प्रमुख द्वारा शॉल एवं बुके देकर जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संजीव राय को सम्मानित किया, साथ ही प्रधान संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चन्द्र शाह को शॉल ओढ़कर एवं बुके देकर सम्मानित किया।

जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र पंचायत की बैठकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सवालों के प्रत्युत्तर एक सप्ताह में प्रमुख एवं खण्ड़ विकास अधिकारी को लिखित रूप में अवगत करायें। जो भी जन समस्याऐं जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी है उनका प्रमुखता से निस्तारण कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें।

इस अवसर पर हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रमुख बीना राणा एवं जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं परियोजना निदेशक संजीव राय द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वन प्रजाति, फल प्रजाति का रोपण कर उनकी देखभाल भी करनी होगी।

सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हर-घर झण्डा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड़ परिसर में प्रमुख बीना राणा एवं जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। सभी जनप्रतिनिधियों हर घर तिरंगा लगाने के लिये राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा का वितरण किया गया।

लोक निर्माण विभाग की चर्चा में-

क्षेत्र पंचायत सदस्य घण्डियाल द्वारा ग्राम डांगी में सड़क का डामरी करण न होने के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त की एवं घण्डियाल बाजार में सड़क के किनारे नाली निर्माण के बारे में बताया गया।

विद्युत विभाग की चर्चा में-

क्षेत्र पंचायत मरोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में ट्रॉसफारमर जलने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी। प्रधान ग्राम पंचायत सुरालगांव द्वारा अवगत कराया गया है जगह-जगह तारों के झूलने से आम जन मानस को करन्ट लगने का खतरा है।

पेयजल विभाग की चर्चा में-

मदन सिंह प्रधान धारी द्वारा पेयजल की समस्या सदन में रखी गयी। प्रधान ग्राम सभा थापली द्वारा पानी की समस्या के बारे में सदन को अवगत कराया गया, राकेश कुमार ग्राम प्रधान थापला द्वारा पेयजल की समस्या उठाई गयी।

प्रमुख द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकारी सदन में उठाई गयी समस्याओं का समाधान कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को भी अवगत करायें।

इस अवसर पर जिला स्तर से पी0सी0 गौतम अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, डी0सी0 नौटियाल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एस0के0 मंमगाई अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0, अमेन्द्र चौधरी मुख्य कृषि अधिकारी, डा0डी0के0 तिवारी जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रधान ग्राम पंचायत गुठिण्डा विनीता चन्दोला, कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान सांगुड़ा, वीरेन्द्र लाल प्रधान मिरचौड़ा, दिगम्बर सिंह प्रधान खाण्ड़ा मल्ला, नवीन कुमार प्रधान बडकोट तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचौड़ा विवेक नेगी, घण्डियाल दीपक रावत, नगर मुन्नी देवी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी एवं जिले के अधिकारी एवं विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें बैठक का संचालन खण्ड़ विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य एवं सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top