दिनदहाड़े हथियार बंद लुटेरे ने बनाया बेटी को बंधक, नगदी, जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर व कार लेकर हुए फरार
हरिद्वार, धर्मनगरी हरिद्वार की पाश कालोनी शिवालिक नगर से लूट की घटना सामने आयी। यहां तीन हथियारबंद लुटेरों ने दिन निकलते ही होटल कारोबारी के घर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद लुटेरे वहां से नगदी, जेवरात, लाईसेंसी रिवाल्वर व कार लेकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर पलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरो की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि लुटेरे कार छोड़कर भागने में सफल रहे है।
तीर्थ नगरी हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को असलाहों की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। हथियार बंद बदमाश होटल कारोबारी की लूटी गई कार को हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द बदमाशों की धरपकड़ की बात कही है। जिले भर में बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी गई है।
घटना सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर के मकान संख्या 89 में होटल कारोबारी कुलवीर चौधरी रहते हैं। रोजाना की तरह वे सामने पार्क में टहल रहे थे। उनकी बेटी घर पर अकेले मौजूद थी। इसी दौरान तीन लोग घर पर पहुंचे। वह सीधे असलाहों की नोक पर युवती को आतंकित कर अंदर ले गए, उसके बाद घर को खंगालना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि लुटेरे घर से 2200 रूपये की नगदी, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, लाखों के जेवरात और कार लेकर फरार हो गए। पिता के लौटने पर बेटी ने पूरी घटना बताई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
वहीं दिन दहाड़े लूट की घटना से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और आला अफसर मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए है, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें