उत्तराखंड

देहरादून में 4 अक्टूबर से धूम मचाएगा ”विरासत महोत्सव’, उस्ताद अमजद अली खान करेंगे आगाज़।

  • देहरादून में 4 अक्टूबर से धूम मचाएगा विरासत महोत्सव, उस्ताद अमजद अली खान करेंगे आगाज़।

देहरादून। रीच द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित विरासत आर्ट एंड हेरिटेज महोत्सव 2025 का आगाज़ 4 अक्टूबर से डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड, ओएनजीसी परिसर में होगा। यह महोत्सव 18 अक्टूबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान अपनी प्रस्तुति देंगे।

30वां संस्करण हिरोशिमा पीड़ितों को समर्पित

इस वर्ष विरासत महोत्सव अपने 30 वर्ष पूरे कर रहा है। आयोजन समिति ने इस संस्करण को हिरोशिमा परमाणु बम विस्फोट के पीड़ितों की स्मृति को समर्पित किया है। आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव कला और संस्कृति के साथ-साथ मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को मजबूत करने का संदेश देगा।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

रीच के महासचिव आर.के. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महोत्सव का उद्देश्य भारतीय और वैश्विक कला व संस्कृति को एक मंच पर लाना है। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ श्रीलंका, किर्गिस्तान और बेलारूस के लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

15 दिवसीय इस उत्सव में लोक और शास्त्रीय संगीत, नृत्य, कला, शिल्प और साहित्य के विविध रंग देखने को मिलेंगे। विशेष रूप से देहरादून के स्कूल-कॉलेजों के युवा कलाकार हेरिटेज शोकेस सत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

मंच पर सजेगी संस्कृति की झलक

इस बार महोत्सव का मंच कश्मीरी राजा ललितादित्य मुक्तापीड़ द्वारा निर्मित सूर्य मंदिर की छवि पर आधारित है। आयोजन में हथकरघा, शिल्प, मिट्टी के बर्तन, धातु और लकड़ी के काम से जुड़े स्टॉल सजेंगे। साथ ही विंटेज कार-बाइक रैली, हेरिटेज क्विज़ और फ़ोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

देश-विदेश के दिग्गज कलाकार करेंगे प्रस्तुति

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

महोत्सव में परवीन सुल्ताना, उषा उथुप, मनोज तिवारी, डॉ. एन. राजम, पं. साजन मिश्रा, अनुपमा भागवत, अश्विनी भिड़े, अदनान खान, प्रवीण गोडखिंडी, मंजरी चतुर्वेदी जैसे नामचीन कलाकार मंच पर नजर आएंगे।

इसके अलावा मुशायरे में शीन काफ़ निज़ाम, फरहत एहसास और शकील आज़मी जैसे चर्चित शायर शिरकत करेंगे।

1995 में हुई थी शुरुआत

रीच ने 1995 में ओएनजीसी की मदद से विरासत महोत्सव की शुरुआत की थी। तब से यह आयोजन लगातार कला और संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन का प्रतीक बन गया है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top