उत्तराखंड

दुःखद : राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा, स्कूली छात्र समेत दो की मौत, 14 घायल। देखिए Video

देहरादून। राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाला इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शिमला बाईपास के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस की सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि बस देहरादून के आईएसबीटी से विकासनगर जा रही थी। बस में कुछ स्कूली छात्र-छात्राएं भी सवार थे, जो बोक्सा इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। सिघंनीवाला के पास सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पत्नी के साथ बर्बरता पर महिला आयोग सख्त, पुलिस को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मृतकों की पहचान:

  • पवन (22 वर्ष), पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला थाना सहसपुर — लोडर चालक।
  • कादिर (16 वर्ष), पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर — बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र।

घायलों की सूची:

  1. जगमोहन सिंह (30) – सरुखेत बड़कोट निवासी।
  2. पिंटू कुमार (35) – सेलाकुई निवासी।
  3. मानसी गुप्ता (15) – बोक्सा इंटर कॉलेज, 9वीं कक्षा की छात्रा।
  4. गुरमीत (21) – ढकरानी निवासी, बस कंडक्टर।
  5. कनीजा खातून (60) – गांधीग्राम लक्ष्मण चौक निवासी।
  6. नसीबुद्दीन (62) – गांधीग्राम लक्ष्मण चौक निवासी।
  7. आवेश (15) – बोक्सा इंटर कॉलेज, 10वीं कक्षा का छात्र।
  8. मारिया (15) – बोक्सा इंटर कॉलेज, 10वीं कक्षा की छात्रा।
  9. हुमा (16) – बोक्सा इंटर कॉलेज की छात्रा।
  10. मुसीदा (15) – हसनपुर निवासी।
  11. हर्ष (02) – बद्रीपुर निवासी।
  12. विनोद वर्मा (35) – कटा पत्थर विकासनगर निवासी।
  13. शोएब (18) – बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र।
  14. शिल्पा (24) – बद्रीपुर निवासी (हल्की चोटें, अस्पताल से छुट्टी मिली)।
यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा 2025: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुरू की तैयारियां, 24 अप्रैल को 7 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और बस में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सहसपुर पुलिस ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भिजवाया। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और बाद में ग्राफिक एरा अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  "जनता पहले, राजनीति बाद में, मदन बिष्ट ने निभाया जनप्रतिनिधि होने का फर्ज : गरिमा दसौनी

हादसे के बाद बस चालक खालिद (पुत्र स्वर्गीय इकबाल, निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की रफ्तार अधिक थी, जिस कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top