देहरादून। राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाला इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शिमला बाईपास के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस की सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बस देहरादून के आईएसबीटी से विकासनगर जा रही थी। बस में कुछ स्कूली छात्र-छात्राएं भी सवार थे, जो बोक्सा इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। सिघंनीवाला के पास सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर पलट गई।
मृतकों की पहचान:
- पवन (22 वर्ष), पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला थाना सहसपुर — लोडर चालक।
- कादिर (16 वर्ष), पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर — बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र।
घायलों की सूची:
- जगमोहन सिंह (30) – सरुखेत बड़कोट निवासी।
- पिंटू कुमार (35) – सेलाकुई निवासी।
- मानसी गुप्ता (15) – बोक्सा इंटर कॉलेज, 9वीं कक्षा की छात्रा।
- गुरमीत (21) – ढकरानी निवासी, बस कंडक्टर।
- कनीजा खातून (60) – गांधीग्राम लक्ष्मण चौक निवासी।
- नसीबुद्दीन (62) – गांधीग्राम लक्ष्मण चौक निवासी।
- आवेश (15) – बोक्सा इंटर कॉलेज, 10वीं कक्षा का छात्र।
- मारिया (15) – बोक्सा इंटर कॉलेज, 10वीं कक्षा की छात्रा।
- हुमा (16) – बोक्सा इंटर कॉलेज की छात्रा।
- मुसीदा (15) – हसनपुर निवासी।
- हर्ष (02) – बद्रीपुर निवासी।
- विनोद वर्मा (35) – कटा पत्थर विकासनगर निवासी।
- शोएब (18) – बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र।
- शिल्पा (24) – बद्रीपुर निवासी (हल्की चोटें, अस्पताल से छुट्टी मिली)।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और बस में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सहसपुर पुलिस ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भिजवाया। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और बाद में ग्राफिक एरा अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
हादसे के बाद बस चालक खालिद (पुत्र स्वर्गीय इकबाल, निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की रफ्तार अधिक थी, जिस कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें