चारधाम यात्रा को देखते हुए दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु आरटीओ का सख्त चैकिंग अभियान
804 वाहनों के चालान 19 वाहन बन्द
यात्रा मार्गों सहित प्रमुख मार्गों पर चलाया अभियान
चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) डॉ अनीता चमोला के निर्देशन में देहरादून संभाग के अन्तर्गत देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूडकी, टिहरी एवं उत्तरकाशी में प्रवर्तन दलों, सचल दलों, इंटरसेप्टर एवं बाईक स्क्वाड्स को यात्रा मार्गों सहित प्रमुख मार्गों पर चैकिंग हेतु तैनात करते हुए दिनांक 12-04-2025 एवं 13-04-2025 को चैकिंग अभियान चलाया गया।
प्रवर्तन दलों द्वारा देहरादून-मसूरी-कैम्पटी मार्ग, विकासनगर-बाड़वाला मार्ग, हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग, रूडकी-हरिद्वार मार्ग, ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग, ऋषिकेश-चम्बा-टिहरी मार्ग, टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग आदि मार्गों पर यात्री वाहनों बस, टैक्सी, मैक्सी व प्राईवेट कार / जीप आदि की सघन चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया।
24 टीमों को लगाया गया चैकिंग अभियान में
आरटीओ द्वारा बताया गया कि संभाग में एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में चलाये गये उक्त अभियान में सचल दल, इंटरसेप्टर दल व बाईक स्क्वाड सहित कुल 24 टीमें सम्मिलित थी जिनके द्वारा विभिन्न मार्गों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
देहरादून में राजेन्द्र विराटिया एआरटीओई, पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओई, श्वेता रौथाण, जितेन्द्र बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी, विकासनगर में अनिल नेगी, प्रभारी एआरटीओई, मुकुल मरवाल, महावीर सिंह नेगी, सुन्दरलाल पाण्डेय, परिवहन कर अधिकारी, हरिद्वार में वरूणा सैनी, भारत भूषण एवं मुकेश भारती, परिवहन कर अधिकारी, टिहरी में सतेन्द्र राज, प्रभारी एआरटीओई, उत्तरकाशी में रत्नाकर सिंह, एआरटीओ, आर०सीव० गढ़वाली, मुख्य प्रशा० अधिकारी सहित बाईक स्क्वाड द्वारा अभियान चलाकर 804 वाहनों के चालान किये गये जिसमें से 19 वाहनों को बन्द किया गया।
ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग पर सख्त कार्यवाही
यात्री वाहनों की चैकिंग पर विशेष ध्यान देते हुए प्रवर्तन दलों द्वारा यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग करते पाये जाने पर 176 यात्री वाहनों के चालान किये गये।
इसके अतिरिक्त ओवर स्पीड करते पाये जाने पर 107, बिना फिटनेस के अभियोग में 31 वाहनों, बिना परमिट 42 वाहनों, बिना डीएल 62 एवं बिना कर अदायगी के अभियोग में 97 वाहनों के चालान किये गये। 22 वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति भी की गयी है।
आरटीओ प्रवर्तन डॉ० अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि अभियान आगे भी चलाया जायेगा। वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे का सेवन कर वाहन चलाना एवं बिना वैध प्रपत्रों के वाहन चलाते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें