उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को देखते हुए RTO की सर्जिकल स्ट्राइक! 2 दिन में 804 चालान, 19 गाड़ियां ज़ब्त, ओवरस्पीडिंग-ओवरलोडिंग पर कड़ा शिकंजा!

चारधाम यात्रा को देखते हुए दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु आरटीओ का सख्त चैकिंग अभियान

804 वाहनों के चालान 19 वाहन बन्द

यात्रा मार्गों सहित प्रमुख मार्गों पर चलाया अभियान

चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) डॉ अनीता चमोला के निर्देशन में देहरादून संभाग के अन्तर्गत देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूडकी, टिहरी एवं उत्तरकाशी में प्रवर्तन दलों, सचल दलों, इंटरसेप्टर एवं बाईक स्क्वाड्स को यात्रा मार्गों सहित प्रमुख मार्गों पर चैकिंग हेतु तैनात करते हुए दिनांक 12-04-2025 एवं 13-04-2025 को चैकिंग अभियान चलाया गया।

प्रवर्तन दलों द्वारा देहरादून-मसूरी-कैम्पटी मार्ग, विकासनगर-बाड़वाला मार्ग, हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग, रूडकी-हरिद्वार मार्ग, ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग, ऋषिकेश-चम्बा-टिहरी मार्ग, टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग आदि मार्गों पर यात्री वाहनों बस, टैक्सी, मैक्सी व प्राईवेट कार / जीप आदि की सघन चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव, आयुक्त को हटाने की मांग

24 टीमों को लगाया गया चैकिंग अभियान में 

आरटीओ द्वारा बताया गया कि संभाग में एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में चलाये गये उक्त अभियान में सचल दल, इंटरसेप्टर दल व बाईक स्क्वाड सहित कुल 24 टीमें सम्मिलित थी जिनके द्वारा विभिन्न मार्गों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।

देहरादून में राजेन्द्र विराटिया एआरटीओई, पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओई, श्वेता रौथाण, जितेन्द्र बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी, विकासनगर में अनिल नेगी, प्रभारी एआरटीओई, मुकुल मरवाल, महावीर सिंह नेगी, सुन्दरलाल पाण्डेय, परिवहन कर अधिकारी, हरिद्वार में वरूणा सैनी, भारत भूषण एवं मुकेश भारती, परिवहन कर अधिकारी, टिहरी में सतेन्द्र राज, प्रभारी एआरटीओई, उत्तरकाशी में रत्नाकर सिंह, एआरटीओ, आर०सीव० गढ़वाली, मुख्य प्रशा० अधिकारी सहित बाईक स्क्वाड द्वारा अभियान चलाकर 804 वाहनों के चालान किये गये जिसमें से 19 वाहनों को बन्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़ : रेखा आर्या

ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग पर सख्त कार्यवाही

यात्री वाहनों की चैकिंग पर विशेष ध्यान देते हुए प्रवर्तन दलों द्वारा यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग करते पाये जाने पर 176 यात्री वाहनों के चालान किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने श्रद्धालुओं के दल को "गंगोत्री धाम" के लिए किया रवाना

इसके अतिरिक्त ओवर स्पीड करते पाये जाने पर 107, बिना फिटनेस के अभियोग में 31 वाहनों, बिना परमिट 42 वाहनों, बिना डीएल 62 एवं बिना कर अदायगी के अभियोग में 97 वाहनों के चालान किये गये। 22 वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति भी की गयी है।

आरटीओ प्रवर्तन डॉ० अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि अभियान आगे भी चलाया जायेगा। वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे का सेवन कर वाहन चलाना एवं बिना वैध प्रपत्रों के वाहन चलाते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top