उत्तराखंड

बर्फबारी चेतावनी के मद्देनज़र DM ने जारी किए सख्त निर्देश, सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर

  • बर्फबारी चेतावनी के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने जारी किए सख्त निर्देश, सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर

देहरादून। 23 जनवरी 2026 को मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश/बर्फबारी चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जनपद की समस्त संबंधित विभागीय एवं आपदा प्रबंधन एजेंसियों को पूर्ण रूप से सतर्क एवं तैयार रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि संभावित बर्फबारी (स्नोफॉल) की स्थिति में सड़कों के अवरुद्ध होने की दशा में पोकलैंड मशीनें एवं जेसीबी तत्काल तैनात रखी जाएं, ताकि मार्गों को शीघ्र खोला जा सके और आवागमन बाधित न हो।

यह भी पढ़ें 👉  मांगें न मानी गईं तो 27 को बैंक कर्मियों की हड़ताल

इसके अतिरिक्त संभावित विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति को देखते हुए विद्युत विभाग को भी अलर्ट मोड में रहते हुए आवश्यक संसाधन एवं मरम्मत दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की विद्युत बाधा का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि संभावित बर्फबारी एवं खराब मौसम को देखते हुए जनपद में खाद्यान्न की उपलब्धता हर स्थिति में सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने सभी गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण बनाए रखने तथा दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी दशा में खाद्यान्न की कमी न होने देने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को सतत बनाए रखने एवं वितरण व्यवस्था की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  VWO और AB Tasty के विलय की घोषणा, $100 मिलियन राजस्व के साथ बनेगा दुनिया का अग्रणी डिजिटल एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म

जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहते हुए सभी आवश्यक दवाइयों, चिकित्सीय उपकरणों एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को पूर्ण रूप से तैयार रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही जनपद की समस्त नगर निगम एवं नगरपालिकाओं को संभावित बर्फबारी के उपरांत कड़ाके की ठंड से निपटने के दृष्टिगत अलाव, रैन बसेरे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि : बिना चीरा लगाए 76 वर्षीया महिला का बदला हार्ट वाल्व

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा की किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय एवं जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी तथा जारी निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभागों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top