उत्तराखंड

देहरादून में होगा भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी फेस्टिवल ‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’

  • देहरादून में होगा भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी फेस्टिवल — ‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’
  • भारतीय कॉमेडी के सुपरस्टार्स अपनी हंसी और व्यंग्य से देहरादून को रोशन करने को तैयार
  • 1,2 व 3 नवंबर 2025 को होगा कार्यक्रम आयोजित नींबू वाला स्थित आईएचएम में हो रहा है आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष देहरादून में देश का सबसे बड़ा हास्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय “डेरा कॉमेडी फेस्ट” में भारतीय कॉमेडी के सुपरस्टार्स अपनी हंसी, व्यंग्य और विनोदमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं। 1,2 व 3 नवंबर 2025 को होगा कार्यक्रम आयोजित नींबू वाला स्थित आईएचएम में हो रहा है आयोजन।

इस भव्य आयोजन की जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी गई यह पत्रकार वार्ता मालसी मिस्ट होटल में आयोजित की गई थी। आयोजक भारत कुकरेती ने बताया कि कार्यक्रम में सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर ख़ान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, चिंकी-मिंकी, गोपाल दत्त और परीतोष त्रिपाठी जैसे लोकप्रिय कलाकार लाइव शो के माध्यम से मंच पर धमाल मचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी : 6 नवंबर को लगेगा बृहद रोजगार मेला! 40 से अधिक नामी कंपनियां होंगी शामिल

‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम पहली बार एक साथ यह पहली बार होगा जब देश का लोकप्रिय टेलीविज़न कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम एक ही फेस्टिवल में शामिल होगी। सुनील ग्रोवर, जो अमिताभ बच्चन, गुलज़ार और कपिल देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों की अद्भुत नकलों से मशहूर हैं, दर्शकों को अपनी खास अदायगी से लुभाएंगे।
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने प्रसिद्ध ‘धरम-सनी’ एक्ट्स से दर्शकों को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

ज़ाकिर ख़ान, जिन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में शो कर इतिहास रचा, आज स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक हैं।

गोपाल दत्त का म्यूज़िकल कॉमेडी शो पहले से ही बेहद लोकप्रिय है।
जुड़वाँ बहनें चिंकी-मिंकी अपनी अनोखी और एकसाथ संवाद शैली के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि राजीव ठाकुर अपने तीखे वन-लाइनर्स से दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे। परीतोष त्रिपाठी टेलीविज़न कार्यक्रमों में अपनी मज़ेदार अदाओं के साथ-साथ हास्य कविताएँ भी प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

डेरा कॉमेडी फेस्ट का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख अभिनेताओं — सुधांशु पांडे, शिवांगी जोशी, वरुण बडोला, हेमानी शिवपुरी, बृजेंद्र काला, श्रुति पंवार, अंजलि तत्रारी, स्वाति सेमवाल, अभिलाष थपलियाल, प्रियांशु पैन्यूली, सुनीता राजवार और हेमंत पांडे — को भी सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी "इगास- बग्वाल" पर्व की शुभकामना

फेस्ट के क्यूरेटर और आयोजन टीम

डेरा कॉमेडी फेस्ट की परिकल्पना और क्यूरेशन भरत कुकरेती ने किया है, जो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के लेखक-निर्देशक रह चुके हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन और क्रियान्वयन आशुतोष मिश्रा, अविनाश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर इवेंट आयोजन का व्यापक अनुभव है।

पत्रकार वार्ता में आयोजक भरत कुकरेती सुविधा स्टोर के मालिक अनिल गुप्ता कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी एवं गुरपाल सिंह मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top