पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के लीलम के पास मंगलवार को अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। लैंडस्लाइड की यह घटना उस वक्त सामने आई जब इलाके में थोड़ी देर के लिए बारिश थमी थी। पहाड़ी टूटने के कारण लीलम-पातों सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह इलाका चीन सीमा के बेहद करीब है और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। लगातार हो रही बारिश के चलते जमीन अंदर से कमजोर हो चुकी थी। जैसे ही कुछ देर बारिश रुकी, भारी मलबा पहाड़ी से नीचे आ गिरा, जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा मलबे के नीचे दब गया।
बताया जा रहा है कि यह सड़क मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ती है और trekkers व सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह मुख्य मार्ग है। सड़क बंद होने से ग्रामीणों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।
बीआरओ की टीम मौके पर जुटी
लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन मलबा इतना भारी है कि सड़क को पूरी तरह से साफ करने में समय लग सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई बार भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार नुकसान ज्यादा हुआ है। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें