उत्तराखंड

एसजीआरआरयू में अन्तर्राष्ट्रीय शोध विषयों पर हुआ मंथन

एसजीआरआरयू में अन्तर्राष्ट्रीय
शोध विषयों पर हुआ मंथन

यूनिवर्सिटी आफ सिडनी, ऑस्ट्रेलियाकी डाॅ अंजू वर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ किया संवाद

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज के द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू वर्मा यूनिवर्सिटी आफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया ने पैरामैडिकल छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शोध एवम् अनुसंधानों से जुड़े अहम पहलुओं से रूबरू करवाया। एक दिवसीय कार्यशाला में युवा शोधार्थियों ने शोध से जुड़ी विभिन्न अवधारणाओं को जाना एवम् समझा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज की टीम को बधाई दी।
बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंजू वर्मा एवम् डाॅ कीर्ति सिंह, डीन स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ शारदा शर्मा, विभागध्यक्ष फिजियोथैरेपी, एवम् प्रोफेसर डाॅ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

डाॅ अंजू वर्मा ने जानकारी दी कि शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ कैसे अनुबंध कर सकते हैं। उन्होने छात्र छात्राओं को शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यशाला को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रो. यशबीर दीवान, कुलसचिव डाॅ. प्रो. अजय कुमार खण्डूड़ी, समन्वयक डाॅ. आर.पी. सिंह, एस.जी.आर.आर. आई.एम.एण्ड एच.एस. के प्राचार्य डाॅ. प्रो. ऊत्कष॔, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ. प्रेरक मित्तल, चिकित्साधीक्षक डाॅ. अजय पण्डिता, चिकित्साधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी, डीन, स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज व कार्यक्रम संयोजक, डाॅ. प्रो. कीर्ती सिंह, विभागाध्यक्ष, फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ. शारदा शर्मा, प्रो. फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ. नीरज कुमार , डाॅ नेहा चैहान, दिब्या चैहान, डाॅ. अनीरबान पात्रा, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. शमां परवीन, डाॅ सुरभि, डाॅ. तब्बसुम, डाॅ. आकांक्षा, डाॅ रेनू, व डाॅ. जय देव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त पैरामैडिकल शिक्षा संकाय उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top