- “बीआईएस देहरादून ने उद्योग जगत को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया!
- – OTR विनियमन और मशीनरी सुरक्षा पर तकनीकी सत्र में उद्योगों ने जताई गहरी रुचि
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय ने आज होटल रीजेंटा, सुभाष नगर में ‘मशीनरी और विद्युत उपकरण सुरक्षा’ विषय पर ‘मानक मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य उद्योगों को सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा आपस में जुड़े हुए हैं और उद्योगों को सुरक्षित विकास के लिए उच्च मानकों को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर उत्तराखंड लघु एवं सूक्ष्म उद्योग संघ (SMAU) के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग और उत्तराखंड उद्योग संघ (IAU) के अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उप सचिव गौरव जोशी और मशीन सुरक्षा विशेषज्ञ समीर कंचन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखी।
बीआईएस देहरादून के प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि बीआईएस की प्रमाणन योजनाएं उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन करने में मदद कर रही हैं।

तकनीकी सत्र में समीर कंचन ने मशीनरी सुरक्षा नियमों, अंतरराष्ट्रीय मानकों और विभिन्न श्रेणियों के मानकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया और मशीनरी वर्गीकरण के व्यावहारिक उदाहरण भी दिए।
गौरव जोशी ने बताया कि इन नियमों का मकसद उद्योगों को सुरक्षा मानकों का पालन आसान बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम इस तरह बनाए गए हैं कि सभी हितधारक इन्हें आसानी से लागू कर सकें।
इस कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों, उद्योग संघों, प्रयोगशालाओं और छात्रों समेत 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन सभी हितधारकों को उभरते नियामक ढांचे और सुरक्षा मानकों की भूमिका को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




