उत्तराखंड

सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए उद्योगों को बीआईएस मानकों का पालन करना अनिवार्य: सौरभ तिवारी

  • बीआईएस देहरादून ने उद्योग जगत को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया!
  • – OTR विनियमन और मशीनरी सुरक्षा पर तकनीकी सत्र में उद्योगों ने जताई गहरी रुचि

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय ने आज होटल रीजेंटा, सुभाष नगर में ‘मशीनरी और विद्युत उपकरण सुरक्षा’ विषय पर ‘मानक मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य उद्योगों को सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा आपस में जुड़े हुए हैं और उद्योगों को सुरक्षित विकास के लिए उच्च मानकों को अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर उत्तराखंड लघु एवं सूक्ष्म उद्योग संघ (SMAU) के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग और उत्तराखंड उद्योग संघ (IAU) के अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उप सचिव गौरव जोशी और मशीन सुरक्षा विशेषज्ञ समीर कंचन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों से करें मधुर व्यवहार, अभद्रता बर्दाश्त नहीं : सर्वेश पंवार

बीआईएस देहरादून के प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि बीआईएस की प्रमाणन योजनाएं उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन करने में मदद कर रही हैं।

तकनीकी सत्र में समीर कंचन ने मशीनरी सुरक्षा नियमों, अंतरराष्ट्रीय मानकों और विभिन्न श्रेणियों के मानकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया और मशीनरी वर्गीकरण के व्यावहारिक उदाहरण भी दिए।

गौरव जोशी ने बताया कि इन नियमों का मकसद उद्योगों को सुरक्षा मानकों का पालन आसान बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम इस तरह बनाए गए हैं कि सभी हितधारक इन्हें आसानी से लागू कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

इस कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों, उद्योग संघों, प्रयोगशालाओं और छात्रों समेत 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन सभी हितधारकों को उभरते नियामक ढांचे और सुरक्षा मानकों की भूमिका को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top