राजनीति

ब्रेकिंग : धूरा के बूथ संख्या 47 में जनता को सम्बोधित करते मंत्री गणेश जोशी

चम्पावत/इंफो उत्तराखंड

चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 47 चौड़ाकोट में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम प्रोत्साहन निधि के माध्यम से प्रत्येक किसान को दो हज़ार की सहायता देगी।

बुधवार को चम्पावत के दूरस्थ गाँव धूरा पहुँचे सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि 31 मई को चम्पावत में पुष्कर सिंह धामी को इतने वोट पड़ने चाहिए कि आज तक के सभी रिकोर्ड टूट जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को प्रार्थमिकता देती है और दलगत राजनीति ने उठकर जनसेवा करती है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि ज़्यादा से ज़्यादा घरों में सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi ने बारिश से प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, दिए त्वरित राहत के निर्देश

 

उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही है कि फ़ौज का एक सिपाही आज 4 बार का विधायक और मंत्री है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा है और उनके अंदर प्रदेश के समग्र विकास की क्षमता है। मंत्री ने बताया कि कारगिल से पहले किसी शहीद को उचित सम्मान नहीं मिलता था, अटल सरकार ने तिरंगे झंडे में शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुँचाने का काम भी किया। ओआरओपी के माध्यम से भाजपा की सरकार ने पूर्व सैनिकों की पेन्शन को बढ़ाने का काम किया। शहीदों के परिजनो को उनकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है। मंत्री ने सैनिक कल्याण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी पूर्व सैनिकों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi ने बारिश से प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, दिए त्वरित राहत के निर्देश

 

सैन्यधाम को प्रदेश का 5वाँ धाम बनाए जाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सैन्यधाम का निर्माण कार्य 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लाइट एंड साउंड शो, थिएटर सहित कई अन्य आकर्षण का केंद्र सैन्यधाम होगा। उन्होंने कहा कि सैनिक कभी बूडा नहीं होता, सैनिक हमेशा यंग रहता है। मंत्री ने कहा कि 31 मई को भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने करें और करवाए।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi ने बारिश से प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, दिए त्वरित राहत के निर्देश

 

उन्होंने कहा कि चम्पावत एवं प्रदेश के विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी को चुनना बहुत ज़रूरी है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मंडी अध्यक्ष राम दत्त जोशी, ज़िला प्रभारी दीपक मेहरा, ग्राम प्रधान कमल किशोर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपा जोशी, जीवन चंद, शंकर दत्त जोशी, हरीश जोशी, महेंद्र राणा, बूथ अध्यक्ष हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top