आदर्श ग्राम पंचायत धनाऊँ मल्ला से कमल रावत ने 108 वोटों से मारी बाज़ी, गांव के समग्र विकास का संकल्प दोहराया
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श ग्राम पंचायत धनाऊँ मल्ला से प्रधान पद के लिए कमल रावत ने 108 मतों से शानदार जीत हासिल की। कुल 178 मत पाकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीणों का विश्वास उनके विकास कार्यों पर अटल है।
कमल रावत ने वर्ष 2019 में गांव के विकास का बीड़ा उठाया था। उस समय गांव टूटी-फूटी गलियों, झाड़ियों से पटी पगडंडियों और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा था। लेकिन प्रधान पद संभालने के बाद उन्होंने गांव को नई दिशा दी। गांव के अनेक रास्तों का निर्माण हुआ, सुरक्षा के लिए रैलिंग लगवाई गई, और रात के समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई।
इसके साथ ही जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए ड्रेनेज पाइप्स के माध्यम से नालियों के पानी को एकत्र कर रेन हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण किया गया, जिससे सूखे पड़े जल स्रोतों में भी अब बारह माह जल उपलब्ध है।
गांव में थीम पार्क, एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) केंद्र, मिनी सचिवालय, यात्री विश्राम गृह, स्वागत द्वार, मुर्गी पालन केंद्र, गौशाला व सार्वजनिक शौचालय जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर उतारे गए हैं।
अब गांव को चाहिए स्मार्ट कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधा
कमल रावत ने अपने आगामी कार्यकाल की प्राथमिकताओं में छूटे हुए रास्तों का निर्माण, प्रत्येक घर तक सोलर लाइट की व्यवस्था और गांव में आरोग्य अस्पताल की स्थापना जैसे कार्यों को शामिल किया है। इसके साथ ही अंबेडकर बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
जीत के बाद कमल रावत ने कहा, “मुझे 108 मतों से जीत मिली है, अब यही नंबर मेरी ‘आपातकालीन सेवा’ का प्रतीक होगा। गांव का कोई भी व्यक्ति कभी भी मुझसे संपर्क कर सकता है। मैं हर वक्त उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं।”

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें