उत्तराखंड

कमल रावत ने 108 वोटों से जीता प्रधान पद, बोले- ‘अब हर जरूरत पर मैं हूं 108 नंबर’

आदर्श ग्राम पंचायत धनाऊँ मल्ला से कमल रावत ने 108 वोटों से मारी बाज़ी, गांव के समग्र विकास का संकल्प दोहराया

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श ग्राम पंचायत धनाऊँ मल्ला से प्रधान पद के लिए कमल रावत ने 108 मतों से शानदार जीत हासिल की। कुल 178 मत पाकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीणों का विश्वास उनके विकास कार्यों पर अटल है।

कमल रावत ने वर्ष 2019 में गांव के विकास का बीड़ा उठाया था। उस समय गांव टूटी-फूटी गलियों, झाड़ियों से पटी पगडंडियों और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा था। लेकिन प्रधान पद संभालने के बाद उन्होंने गांव को नई दिशा दी। गांव के अनेक रास्तों का निर्माण हुआ, सुरक्षा के लिए रैलिंग लगवाई गई, और रात के समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रियंका नेगी बनीं चमोली की सबसे युवा प्रधान, 21 साल की उम्र में संभालेंगी गांव की बागडोर

इसके साथ ही जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए ड्रेनेज पाइप्स के माध्यम से नालियों के पानी को एकत्र कर रेन हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण किया गया, जिससे सूखे पड़े जल स्रोतों में भी अब बारह माह जल उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 : आज खुलेगा 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा।

गांव में थीम पार्क, एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) केंद्र, मिनी सचिवालय, यात्री विश्राम गृह, स्वागत द्वार, मुर्गी पालन केंद्र, गौशाला व सार्वजनिक शौचालय जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर उतारे गए हैं।

अब गांव को चाहिए स्मार्ट कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधा

कमल रावत ने अपने आगामी कार्यकाल की प्राथमिकताओं में छूटे हुए रास्तों का निर्माण, प्रत्येक घर तक सोलर लाइट की व्यवस्था और गांव में आरोग्य अस्पताल की स्थापना जैसे कार्यों को शामिल किया है। इसके साथ ही अंबेडकर बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रियंका नेगी बनीं चमोली की सबसे युवा प्रधान, 21 साल की उम्र में संभालेंगी गांव की बागडोर

जीत के बाद कमल रावत ने कहा, “मुझे 108 मतों से जीत मिली है, अब यही नंबर मेरी ‘आपातकालीन सेवा’ का प्रतीक होगा। गांव का कोई भी व्यक्ति कभी भी मुझसे संपर्क कर सकता है। मैं हर वक्त उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं।”

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top