- ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत कनखल पुलिस द्वारा 70 ग्राम अवैध चरस के साथ 01व्यक्ति को पकडा
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 5.09.2023 अजीतपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त बबलू पुत्र धर्म के कब्जे 70 ग्राम चरस नाजायज बरामद होना तथा अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 307/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति को बाद नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा.
पुलिस द्वारा बबलू पुत्र धर्म सिंह निवासी मिस्सर पुर कनखल हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्त के पास से कुल 70 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल 407 सतेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें