देहरादून। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। भीड़भाड़ और सुरक्षा कारणों के चलते देहरादून जिले के ऋषिकेश और डोईवाला तहसील के कई क्षेत्रों में स्थित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 21, 22 और 23 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन की ओर से बंदी का दायरा नगर निगम ऋषिकेश, हरिपुर कलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी इन तिथियों में बंद रहेंगे।
प्रशासन ने कहा है कि यह निर्णय पूर्णतः एहतियातन लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके और छात्रों की आवाजाही में कोई परेशानी ना हो। संबंधित क्षेत्रों में अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन को दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें