गुमाल गांव से जिला पंचायत की प्रत्याशी कविता डबराल नें किया नामांकन, कहा क्षेत्र का विकास हैं प्राथमिकता
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल की पत्नी हैं कविता डबराल सामजिक कार्यों में लगातार रहती हैं सक्रिय
यमकेश्वर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में 12 जनपदों में होने वाले चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहा है कर रहा है। बात पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा की गुमाल गांव जिला पंचायत सीट की करें तो यहाँ पर आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल की पत्नी मैदान में हैं,जहाँ उन्होंने आज नामांकन किया हैं।
अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा की क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में सम्मलित हैं। क्षेत्र हित में जो भी योजनाओं की जरुरत हैं वह उन्हें पूरा करेंगी। कहा की पूर्व में उनके पति इसी सीट से जिला पंचायत सदस्य पर रहे हैं जहाँ उनके पति विनोद डबराल द्वारा कई कार्य किए गए हैं। ऐसे में ज़ब वह जीतती हैं तो विभिन्न गांवो की जो समस्याएं हैं वह उन्हें दूर करने के लिए काम करेंगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क हैं मेरी प्राथमिकता- कविता डबराल
अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा क्षेत्र में बेहतर शिक्षा, स्कूलो की स्थिति क़ो बेहतर बनाना, स्वास्थ्य और ग्रामीण सड़को का निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा की आज हमारा क्षेत्र भले ही राजधानी के करीब हैं लेकिन सुविधाएं बहुत कम हैं।
हमें इन सभी चीजों पर काम करना हैं। यदि वह जीतती हैं तो वह इन सभी मुद्दों पर काम करेंगी। साथ ही कहा की जिस प्रकार से उनके पति जो की जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने अपने कार्यकाल में काम किए। वह उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगी।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें