उत्तराखंड

ब्रेकिंग : खानपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा। माल हुआ बरामद, एक गिरफ्तार

खानपुर/ इंफो उत्तराखंड

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हार्डवेयर की दुकान में चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। साथ ही चोरी किए गए माल सहित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोर नशे का शौक पूरा करने के लिए यह घिनौना काम किया था।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार गौरव पुत्र आजाद निवासी खानपुर ने 8 मई को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत रात्रि में उसकी हार्डवेयर की दुकान का शटर उखाड़कर अज्ञात चोरों द्वारा सामान व नकदी चोरी कर ली गई है। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच भी आरंभ कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग एकता मंच ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

 

 

उपयुक्त चोरी की घटना के अविलंब अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी का माल बरामद करने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों का अनुपालन करते हुए थाना प्रभारी खानपुर अरविंद रतूड़ी ने एसआई विकास रावत तथा गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह चौहान और कांस्टेबल अशोक कुमार, बलविंदर सिंह, सुधीर, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह तथा चालक कुलदीप कुमार, होमगार्ड परवेज खान की टीम को इस चोरी के खुलासे के लिए तैनात किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने 56 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

 

 

 

जिसमें पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों व रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का गहनता से अध्ययन करने व आसपास क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ के बाद 9 मई को इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अरुण पुत्र मांगेराम निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बाद से हार्डवेयर की दुकान से चोरी किया गया सभी सामान हैंड पंप की डोलचीयां, पुराना जैक ट्रॉली में लगाने वाले कड़े, हथोड़ी, एक डिब्बा प्लास्टिक के भंवर कली (पशुओं की नाक में डालने वाले कड़े), आदि अन्य सामान ₹44951 नगदी बरामद हुई। बताया गया कि गलत संगत में पड़ जाने के कारण नशे का शौक पूरा करने के लिए ही उसने घिनौना काम किया था। पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  महाराज ने पिथौरागढ़ को दी 2389.44 लाख की सौगात
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top