उत्तराखंड

अच्छी पहल : “किसान एप” से होगी किसानों की मुश्किलें आसान। मंत्री गणेश जोशी ने बताया यह प्लान

किसान एप से होगी कृषकों को लाभ देने वाली योजना की मॉनिटरिंग!

दो मई को चम्पावत जनपद में आयोजित होगा ‘‘किसान भागेदारी प्राथमिकता हमारी’’ कार्यशाला : मंत्री गणेश जोशी।

 

 

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कृषि एवं उद्यान विभाग की एक अहम बैठक अपने कैम्प कार्यालय में ली जिसमें कृषि एवं औद्यानिक गतिविधियों के समग्र विकास हेतु रणनीति तैयार करने एवं कृषकों को पारदर्शितापूर्ण लाभान्वित करने के लिए पी0एम0यू0 के गठन किया जाने, किसान एप तैयार किया जाने तथा ‘‘किसान भागेदारी प्राथमिकता हमारी’’ कार्यशालाओं के तहत किसान फसल बीमा कार्यशालाओं के आयोजन जैसे विषयों पर निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तरकाशी में भूस्खलन की चपेट में आया लेबर कैंप! 10 मजदूरों का रेस्क्यू, 9 की तलाश जारी

 

 

इस हेतु देश के अन्य राज्यों द्वारा गठित पी0एम0यू0 एवं किसान एप का अध्ययन कर यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाय। किसान एप के माध्यम से कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सुगमतापूर्वक अनुश्रवण, नियोजन करते हुए भविष्य की कार्य योजना तैयार की जाय।

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखण्ड सरकार के कुशल निर्देशन में किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कृषकों को भविष्य में भी समयान्तर्गत धनराशि प्रदान की जाए। अधिक से अधिक किसानों को कृषक हित में संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- Chardham Yatra एक दिन के लिए स्थगित, मौसम ने डाला खलल!

 

 

पर्वतीय जनपदों में कृषि एवं औद्यानिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु जनपद/विकासखण्ड स्तर पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत समूहों (मुख्य रूप से महिलाओं) को भी प्रतिभाग कराया जाय।

 

 

इस क्रम में 02 मई, को जनपद चम्पावत में ‘‘किसान भागेदारी प्राथमिकता हमारी’’ के अन्तर्गत फसल बीमा कार्यशाला तथा अन्य किसान योजनाओं की जानकारी देने तथा किसानों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ देने हेतु प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। जिसमें कृषि/उद्यान विभाग के समस्त रेखीय विभागों के साथ-साथ ग्राम्य विकास विभाग की भी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  खुले में कूड़ा डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : DM स्वाति एस.भदौरिया

 

इस बैठक में डा0 राम बिलास यादव, अपर सचिव, कृषि, आनन्द स्वरूप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यू0एस0आर0एल0एम0, डा0 एच0एस0 बवेजा, निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, गौरीशंकर, निदेशक, कृषि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top