नई दिल्ली/इंफो उत्तराखंड
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है, इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है। यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की।
इसके बाद इशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए।
भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें