उत्तराखंड

Big breaking:- विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून में ट्रैफिक अलर्ट, जानें पूरा रूट डायवर्जन प्लान..

विधानसभा सत्र के दौरान रुट/डाइवर्ट प्लॉन

देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान शहर में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया है।

पुलिस के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा बैरियर पर आने वाले जुलूसों को रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- UCC, मूल निवास और भू- कानून पर रीजनल पार्टी का विधानसभा घेराव। सौंपा ज्ञापन

भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि रिस्पना क्षेत्र में अधिक दबाव होने पर लालतप्पड़, हर्रावाला और नयागांव पर वाहनों को रोका जा सकता है।

देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह, धर्मपुर चौक से आईएसबीटी जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का बड़ा फैसला, सख्त भू-कानून को कैबिनेट की मंज़ूरी

मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मोहकमपुर से जोगीवाला होते हुए रिंग रोड, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा। वहीं, शहर में आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना और पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर-ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अनुमति प्राप्त जुलूस हिम पैलेस होटल से ही प्रस्थान करेगा और इनके वाहनों को रेसकोर्स गुरुनानक ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया USDMA के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन। 4 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

शहर में स्थित स्कूलों के परीक्षार्थियों को किसी भी दशा में रोका नहीं जाएगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को समय पर परीक्षा केंद्र भेजें और यथासंभव लिंक मार्गों का उपयोग करें।

यदि किसी परीक्षार्थी को यातायात संबंधी कोई समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम नंबर 112 या यातायात कंट्रोल रूम नंबर 7579278154 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस द्वारा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top