उत्तराखंड

Kotdwar News : स्वास्थ्य केंद्र में ही दवाई उपलब्ध करवाएं, बाहर की दुकानों पर भेजना बंद करें : ऋतु खंडूड़ी

स्वास्थ्य केंद्र में ही दवाई उपलब्ध करवाएं, बाहर की दुकानों पर भेजना बंद करें – ऋतु खण्डूडी भूषण

कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंगलवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के झंडीचौड़ और कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जनता की समस्याओं को समझने के उद्देश्य से किया गया।

झंडीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की गहन जांच की। इस दौरान यह जानकारी मिलने पर कि चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से दवाएं उपलब्ध कराने के बजाय बाहर की मेडिकल दुकानों से दवा लेने को कहते हैं, उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित डॉक्टरों को फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को आवश्यक दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएं, ताकि आम जनता को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। अध्यक्ष खण्डूडी ने कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल फोन कर उनकी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां उपचार के लिए पहुंचे मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।

यह भी पढ़ें 👉  सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी SSP की कमान, कानून व्यवस्था और जनसेवा शीर्ष प्राथमिकता

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में एचएससीएल द्वारा 32 बेड का अत्याधुनिक नवजात गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण किया गया है, जो कोविड रिलीफ फंड से 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह इकाई शीघ्र ही आम जनता के लिए शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा कोटद्वार जैसे छोटे शहर में इतना अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है, जो क्षेत्र की मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।

इस अवसर पर कोटद्वार स्वास्थ्य प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी, मंडल महामंत्री अभिषेक नेगी, रजत भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top