हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के कुमाऊं से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
वहीं इस कार्रवाई में आईजी ने ऊधमसिंह नगर के एक उपनिरीक्षक को निलंबित किया है, वहीं पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
कुमाऊं आईजी ने किरतपुर ढाल पर अवैध शराब की बिक्री और महिलाओं के साथ छेड़खानी मामले में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, उप निरीक्षक ललित चौधरी, अंबीराम, मुकेश रावत, विकास रावत, अनुराग सिंह को अभियोग की विवेचना में अनावश्यक रूप से लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया है, जबकि 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें