- महाभारतकालीन पंचलेश्वर महादेव मंदिर में देर रात दानपात्र चोरी
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
9548216591
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाभारत कालीन पंचलेश्वर महादेव मंदिर में देर रात चोरों ने किए दानपात्र चोरी।
आपको बता दें गंगा दशहरा से पहले मंदिर मे अज्ञात चोरों ने दानपात्र से उड़ाई नगदी। चोरों ने मंदिर के दानपात्र से नगदी निकालकर खाली दानपात्र मंदिर के पास ही खेत में छोड़कर चला गया था। वहीं जब सुबह खेत के स्वामी खेत में काम करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखे मंदिर के दानपात्र खेत में पड़े हुए। उन्होंने मंदिर के पुजारी को सूचना दी
मंदिर पुजारी जाकर दानपात्र देखे तो दानपात्र बिल्कुल खाली मिले पुजारी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर चौकी पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें