देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस (CDS) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने अनिल चौहान को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से है, वहीं, इससे पहले भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस (CDS) लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत थे।
सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
अनिल चौहान अपने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले हैं, उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव भी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें