शांति व्यवस्था भंग करने पर 1 युवक को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर -कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव कंकर खाता निवासी एक युवक को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष किया पेश।
कोतवाली पुलिस को कंकर खाता गांव में दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, उपरोक्त सूचना पर चेतक कर्मचारी कांस्टेबल मदन व गोविंद तत्काल मौके पर पहुंचें, जहां पर पंकज पुत्र मोतीराम निवासी-कंकरखाता अपने पडोसी इल्म सिंह के साथ लडाई- झगड़ा करने पर अमादा था। उन्होंने देखा कि पंकज द्वारा लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग की जा रही थी।
इस पर उन्होंने पंकज को मौके पर ही काफी समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु उसके नही मानने व मरने मारने पर उतारू होने पर किसी संज्ञेय अपराध किये जाने की आशंका को देखते हुए युवक पंकज को (शांति भंग की)धारा-151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
पंकज पुत्र मोतीराम निवासी कंकरखाता कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
कॉन्स्टेबल गोविंद
कॉन्स्टेबल मदन
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें