देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
धामी सरकार ने हरिद्वार से भाजपा विधायक मदन कौशिक को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
वहीं मदन कौशिक के पास लंबे समय से कोई पद नहीं है। और वर्तमान में मदन कौशिक हरिद्वार नगर की विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक है।
इसके पहले वह उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
हालांकि, धामी सरकार के सत्ता में आने के बाद मदन कौशिक से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी ले ली गई थी, उनकी जगह महेंद्र भट्ट को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
तब से सरकार और संगठन में मदन कौशिक के पास कोई पद नहीं था, हालांकि अब उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें