उत्तराखंड

Big Breaking : अशरफ व अतीक हत्याकांड के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट! SSP ने दिये सख्त चेकिंग अभियान करने के निर्देश.. देखिए वीडियो 

Mafia leader Ashraf and Atiq murder case in UP.

लक्सर/इंफो उत्तराखंड 

रिपोर्ट, जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591

यूपी में माफिया सरगना अशरफ व अतीक हत्याकांड के बाद हरिद्वार देहात में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हरिद्वार जनपद की सीमाएं यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर जैसे जनपदों से लगती हैं लिहाजा सीमाओं पर जहां कड़ी चौकसी बरती जा रही है, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

देखें वीडियो :- SSP AJAY SINGH 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं लिहाजा सोशल मीडिया और अफवाहों को लेकर खुफिया विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

जिले में यूपी की ओर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top