उत्तराखंड

महाकुंभ 2025: ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं साध्वी हर्षा रिछारिया, आध्यात्मिक आभा से छाईं सोशल मीडिया पर, देखिए Video

महाकुंभ 2025: ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं साध्वी हर्षा रिछारिया, आध्यात्मिक आभा से छाईं सोशल मीडिया पर

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का आगाज पूरे सनातनी वैभव के साथ हो चुका है। पहले शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने संगम तट को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। साधु-संतों और अखाड़ों की भव्य मौजूदगी के बीच एक साध्वी अपनी खूबसूरती और प्रेरणादायक कहानी के कारण सुर्खियों में हैं।

उत्तराखंड की साध्वी हर्षा रिछारिया ने दो साल पहले ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर संन्यास का मार्ग अपनाया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या और निरंजनी अखाड़ा की सदस्य साध्वी हर्षा ने हाल ही में एक वीडियो में अपनी यात्रा के बारे में खुलासा किया। साध्वी ने बताया कि उन्होंने 30 वर्ष की उम्र में यह मार्ग चुना ताकि उन्हें सच्चा सुकून और आत्मिक शांति मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग में विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन

साध्वी हर्षा का जन्म 26 मार्च को हुआ था और वह आध्यात्मिक आयोजनों में न केवल अपनी धार्मिक उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चित हैं। उन्होंने बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ मंच साझा किया है। प्रसिद्ध गायकों जैसे मोहित चौहान, सोनू निगम और शान के साथ इवेंट्स होस्ट कर चुकी हर्षा ने अपने एंकरिंग कौशल से सभी को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

महाकुंभ के दौरान वायरल हो रहे उनके वीडियो में एक यूट्यूबर ने उनसे उनकी सुंदरता और संन्यास का कारण पूछा। साध्वी ने बेहद सहजता से जवाब देते हुए कहा, “मैंने वह सब कुछ त्याग दिया है जो जरूरी नहीं था। यह वेष मुझे आत्मिक शांति देता है।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

साध्वी का व्यक्तित्व आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम है। उनके अनुयायी उनकी प्रेरणादायक कहानी से गहराई तक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर साध्वी हर्षा का संदेश सभी को आध्यात्मिकता और सच्चे सुख का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top