उत्तराखंड

“परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग, छात्र-छात्राओं को दिया ये मूल मंत्र

द्वारीखाल/इंफो उत्तराखंड 

आज दिनांक 27.01.2023 को मा0प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, में विकासखण्ड द्वारीखाल के रा0इ0का0द्वारीखाल में महेन्द्र सिह राणा ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में रा0इ0का0द्वारीखाल के 250 छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मोदी द्वारा बडी बेवाकी से उत्तर दिया गया, मोदी की पाठशाला में कहा गया कि इस देश का युवा बहुत बडा खजाना है हमें दबावों से दबना नही चाहिये।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

इस अवसर पर प्रमख महेन्द्र राणा ने कहा कि वे मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, छात्र/छात्राओं की परीक्षा में कारगर सिद्व होगा। तथा सकारात्मक ऊर्जा, और उत्साह का संचार करेगा। यह कार्यक्रम हर नागरिक को सुनना चाहिये जिससे जीवन में आगे बढा जा सकता है, सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाए, आप परीक्षा में सफल अच्छे अंको के साथ सफल हो।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालय : CM धामी

इस अवसर पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0सुरेन्द्र सिह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवरतन सिह नेगी, पी0टी0आई0 अध्यापक, सहा0स0क0अधि0हरपाल सिह रावत, क्षे0पं0स0राजमोहन सिह नेगी, जितेन्द्र सिह नेगी, बिट्टू सिह, मनमोहन सिह बिष्ट, इत्यादि कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  RTI खुलासा : सरकारी नौकरी से डॉक्टरों का मोहभंग, 4 साल में 59 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा...

कार्यक्रम का संचालन बिनोद भारद्वाज सहा0अध्यापक द्वारा किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top