द्वारीखाल/इंफो उत्तराखंड
आज दिनांक 27.01.2023 को मा0प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, में विकासखण्ड द्वारीखाल के रा0इ0का0द्वारीखाल में महेन्द्र सिह राणा ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में रा0इ0का0द्वारीखाल के 250 छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मोदी द्वारा बडी बेवाकी से उत्तर दिया गया, मोदी की पाठशाला में कहा गया कि इस देश का युवा बहुत बडा खजाना है हमें दबावों से दबना नही चाहिये।
इस अवसर पर प्रमख महेन्द्र राणा ने कहा कि वे मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, छात्र/छात्राओं की परीक्षा में कारगर सिद्व होगा। तथा सकारात्मक ऊर्जा, और उत्साह का संचार करेगा। यह कार्यक्रम हर नागरिक को सुनना चाहिये जिससे जीवन में आगे बढा जा सकता है, सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाए, आप परीक्षा में सफल अच्छे अंको के साथ सफल हो।
इस अवसर पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0सुरेन्द्र सिह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवरतन सिह नेगी, पी0टी0आई0 अध्यापक, सहा0स0क0अधि0हरपाल सिह रावत, क्षे0पं0स0राजमोहन सिह नेगी, जितेन्द्र सिह नेगी, बिट्टू सिह, मनमोहन सिह बिष्ट, इत्यादि कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बिनोद भारद्वाज सहा0अध्यापक द्वारा किया गया।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें