देहरादून/इंफो उत्तराखंड
एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टर लक्ष्मण नेगी को देहरादून का नया एलआईयू इंस्पेक्टर बनाया गया है, साथ ही देहरादून में नियुक्त निरीक्षक बलवंत सिंह रावत को एसआईओ ऋषिकेश ट्रांसफर किया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती ने एसआईओ वीके देहरादून में नियुक्त निरीक्षक मनोज कुमार बिष्ट को एसआईओ वीके रूडकी स्थानन्तरित किया था, तथा मनोज कुमार बिष्ट को एसआईओ वीके रूडकी हेतु रवाना किये जाने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है।
एसआईओ देहरादून में नियुक्त निरीक्षक मनोज मनराल को एसआईओ वीके देहरादून स्थानान्तरित किया है, तथा मनोज मनराल को एसआईओ वीके देहरादून हेतु रवाना किये जाने का आदेश दिया गया है।
स्थानीय अभिसूचना इकाई पौडी गढवाल में नियुक्त निरीक्षक मनोज के.एस. असवाल को एसआईओ देहरादून स्थानान्तरित किया है, और असवाल को एसआईओ देहरादून हेतु रवाना किये जाने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।
निवेदिता कुकरेती ने एक और स्थानान्तरण करते हुए एसआईओ वीके रूडकी में नियुक्त निरीक्षक मनोज भारद्वाज को स्थानीय अभिसूचना इकाई हरिद्वार एलआईयू टू स्थान्तरित किया है।
तथा एसआईओ हरिद्वार में नियुक्त निरीक्षक सचिन चौहान को स्थानीय अभिसूचना इकाई जनपद चमोली में स्थान्तरित किया गया है।
 
 
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें


 
																								



 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									