आगामी बकरी ईद के त्यौहार व कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कोतवाली लक्सर गोष्ठी की गयी आयोजित
लक्सर क्षेत्र के सभी गणमान्य व जनप्रतिनिधि गोष्ठी में हुए शामिल
कुर्बानी का वीडियो बनाने व सोशल मीडिया में वायरल कर माहौल खराब करने वालो के विरूद्ध की जायेगी कानूनी कार्रवाई* – CO लक्सर
आज दिनांक 25.06.2023 को *क्षेत्राधिकारी लक्सर* द्वारा कोतवाली लक्सर में आगामी *बकरी ईद के त्योहार* व *कावंड मेला* को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के सभी गांवो से आये गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
सभी से *बकरी ईद के त्यौहार व कांवड़ मेले* को सकुशल संपन्न कराने में सभी से सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया गया तथा कहीं पर भी किसी भी अप्रिय घटना के संबंध में यदि किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत कराए जाने हेतु बताया गया व सोशल मीडिया में *भडकाउ/ कुर्बानी* का वीडियो वायरल करने वालो पर कडी नजर रखी जा रही व कोई भी प्रकरण प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
उक्त गोष्टी में प्रभारी निरीक्षक लक्सर, व०उ०नि०, तथा गणमान्य व्यक्ति सीएलजी मेंबर डिजिटल वॉलिंटियर सम्मिलित रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें