नरेंद्र नगर/ इंफो उत्तराखंड
नरेंद्र नगर के विद्यार्थियों को अब बेहतर पढ़ाई को लेकर मंत्री सुबोध उनियाल ने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर दौड़ लगानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विकास परक प्रयासों से यहां पूर्व में केंद्र विद्यालय हेतु भूमि उपलब्ध हो चुकी थी लेकिन जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा देहरादून ने इस विद्यालय के निर्माण हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर तैयार करने के लिए 20 लाख रुपए तक की स्वीकृति प्रदान की है। महीने भर से भी ज्यादा कार्यदायी संस्था को डीपीआर तैयार करने के जल्द से जल्द निर्देश दिए गए हैं।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें